गोला। गोला प्रखंड के बेटुलकलां स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय (हिन्दी) में खिड़की तोड़कर विद्यालय में लगे प्रोजेक्टर की चोरी हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार सुबह 16 जनवरी को लगभग 9 बजे सुबह विद्यालय खुलने के पश्चात् कक्षा-10 के कमरे की खिडकी की जाली टुटी पाई गयी तत्पश्चात् कमरा खोलकर जाँच करने पर ओएनजीसी द्वारा प्रदत प्रोजेक्टर नहीं पाया गया, काफी खोजबीन की गई लेकिन प्रोजेक्टर का पता नहीं चला, विद्यालय में आये दिन असमाजिक तत्वों द्वारा तोड़-फोड की घटनाएं पूर्व में भी होती रही है, जिसकी सूचना थाना प्रभारी गोला एवं शिक्षा विभाग की दी गई है। इस घटना के संबंध में विद्यालय प्रबंधन समिति ने गोला थाना में लिखित आवेदन दिया है। आवेदन के माध्यम से विद्यालय प्रबंधन समिति ने घटना की जांच कर घटना को अंजाम देने वाले दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

Post a Comment