Top News

गोला पौष मेला को लेकर सीओ से मिले सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल

 


गोला मेला पूरी तरह जिला प्रशासन की देखरेख में हो,राजनीतिकरण न हो: राजीव जायसवाल

गोला। गोला डेली मार्केट परिसर में आयोजित होने वाले पोष मेला को लेकर किसानों एवं सब्जी विक्रेताओं की समस्याओं पर गंभीरता से विचार-विमर्श हेतु एक प्रतिनिधिमंडल ने अंचल प्रशासन से मुलाकात की। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि सह रामगढ़ विधानसभा के युवा नेता राजीव जायसवाल ने स्पष्ट रूप से कहा कि मेला पूरी तरह जिला प्रशासन की देखरेख में आयोजित होना चाहिए और इसका किसी भी प्रकार से राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेला से प्राप्त होने वाली समस्त राशि सरकारी खजाने में जमा की जाए और मेला के नाम पर किसी भी प्रकार की लूट-खसोट, अवैध वसूली या अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मेला पूरी तरह पारदर्शी, व्यवस्थित और जनहित में संचालित होना चाहिए। राजीव जायसवाल ने कहा कि पोष मेला लगना स्वागत योग्य है, लेकिन इससे पहले किसानों एवं सब्जी विक्रेताओं की आजीविका की सुरक्षा सुनिश्चित करना प्रशासन की पहली जिम्मेदारी है। मेला लगने के कारण उन्हें अपनी दुकान लगाने में परेशानी होती है, जिससे उनकी रोज़ी-रोटी प्रभावित होती है। इसलिए मेला प्रारंभ होने से पूर्व उनके लिए एक उपयुक्त, सुरक्षित एवं स्थायी वैकल्पिक स्थल का चयन अनिवार्य रूप से किया जाए। उन्होंने यह भी मांग की कि प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि मेला में दुकानों, झूलों, खेल-तमाशों एवं खान-पान की वस्तुओं की दरें किफायती और नियंत्रित हों, ताकि ग्रामीण, किसान, मजदूर एवं गरीब वर्ग के लोग कम खर्च में मेले का आनंद उठा सकें। मेला आम जनता के लिए हो, न कि मुनाफाखोरी का माध्यम। उन्होंने कहा कि मेला हमारी संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है, लेकिन विकास के नाम पर किसी भी वर्ग के साथ अन्याय स्वीकार्य नहीं है। किसानों और छोटे व्यापारियों की अनदेखी कर कोई भी आयोजन सफल नहीं माना जा सकता। प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि सभी बिंदुओं पर गंभीरता से विचार कर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे और मेला को पूरी तरह पारदर्शी, सुरक्षित, व्यवस्थित एवं जनहितैषी तरीके से संपन्न कराया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा रजरप्पा मंडल अध्यक्ष संतोष कुशवाहा,गोला मंडल अध्यक्ष जितेंद्र साहू,गोला मंडल सांसद प्रतिनिधि प्रीतम झा,निवर्तमान अध्यक्ष बबलू साव,किसान संघ के चतुर्भुज कश्यप,ललन कुशवाहा,उत्तम कुशवाहा,सूरज वर्मा,रवि हाज़रा,अशोक कुमार,प्रदीप कुशवाहा,विकाश मणि पाठक,उज्जवल चक्रवर्ती,संतोष साव,अमित प्रजापति स्थानीय जनप्रतिनिधि, किसान प्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post