गोला के सुदरवर्ती क्षेत्र उऊपरखखरा में टुसू मेला का हुआ भव्य आयोजन
गोला। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गोला प्रखंड के अत्यंत सुदूरवर्ती गांव ऊपरखखरा में टुसू मेला का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के मंत्री योगेंद्र प्रसाद एवं रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विधायक ममता देवी उपस्थित रहीं।
विधायक ने सर्वप्रथम ऊपरखखरा स्थित धारा फॉल के समीप राम मंदिर में मत्था टेककर पूजा-अर्चना की और क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। मेला स्थल पर पहुंचने पर आयोजन समिति द्वारा अतिथियों का पारंपरिक रीति-रिवाज से भव्य स्वागत किया गया। रंग-बिरंगे सांस्कृतिक कार्यक्रमों, टुसू गीतों एवं लोकनृत्यों ने मेले को और भी आकर्षक बना दिया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष एवं युवा उत्साहपूर्वक शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ममता देवी ने कहा कि टुसू पर्व झारखंड की समृद्ध आदिवासी एवं लोकसंस्कृति की पहचान है। यह पर्व प्रकृति, परिश्रमी किसानों, महिलाओं की आस्था और सामाजिक एकता का प्रतीक है। टुसू गीतों में गांव की खुशहाली, प्रेम, परिश्रम और भाईचारे की भावना झलकती है। ऐसे आयोजन हमारी सांस्कृतिक विरासत को संजोने और नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति एवं टुसू मेला समाज में आपसी सौहार्द, समरसता और सहयोग की भावना को मजबूत करता है। साथ ही स्थानीय ग्रामीणों की मांग पर धारा फॉल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कराने का आश्वासन दिया। विधायक ने सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति को बधाई देते हुए क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु निरंतर प्रयासरत रहने का भरोसा दिलाया। मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Post a Comment