ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से गोला बनतारा मेला की अवधि बढ़ाने की उठाई मांग
दानिश पटेल
गोला। रामगढ़ जिले के गोला में प्रत्येक वर्ष जनवरी माह में लगने वाली गोला बनतारा मेला का उद्घाटन इस वर्ष 17 जनवरी को उद्घाटन किया गया है। गोला बनतारा मेला प्रत्येक वर्ष 5 दिनों तक रहता है। इस बार गोला मेला प्रशासनिक मेला है। दिलचस्प बात यह है कि साल में एक बार 5 दिवसीय गोला मेला लगता है और गोला मेला दुर दुर से लोग पांचों दिन देखने आते हैं। लेकिन इस बार तो गजब हो गया मेला के मनोरंजन की चीजें पूरी तरह से लगें बीना ही गोला मेला का उद्घाटन कर दिया गया है। उद्घाटन के दूसरे दिन पूरे मेला क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ था, दर्शक शुन्य थे क्योंकि 18 जनवरी रात्रि तक मेला में मनोरंजन की चीजें लग ही रही थी, जैसे कि झुला, ब्रेक डांस ,नाव झूला सहित अन्य चीजें सेटअप हो ही रही थी पूरी तरह से लग कर कंप्लीट भी नहीं हुआ है। जो दशकों में उद्घाटन के दूसरे भी मायूसी छाई रही। दशकों का कहना है कि गोला प्रशासनिक मेला का समय जिला प्रशासन को बढ़ाना चाहिए ताकि क्षेत्र के लोग मेला का अच्छे से आनंद ले सके।
Post a Comment