जमशेदपुर में अपराधियों का हौसला लगातार बढ़ता जा रहा है। सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के एग्रिको सिग्नल के पास सोमवार को मोमो खा रहे युवकों पर बदमाशों ने चापड़ से जानलेवा हमला कर दिया। वजह सिर्फ इतनी थी कि युवकों ने सड़क पर एक अन्य युवक के साथ हो रही जबरदस्ती का विरोध किया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चंदन कुमार अपने दोस्तों रोहित और प्रियरंजन के साथ मोमो खा रहा था, तभी बाइक सवार तीन युवक वहां पहुंचे और एक युवक को जबरन ले जाने लगे। युवकों ने इसका विरोध किया और पीसीआर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर वहां से भेज दिया।
पुलिस के जाते ही कुछ ही देर बाद 10 से 12 की संख्या में युवक दोबारा मौके पर पहुंचे और चंदन व उसके दोस्तों को घेर लिया। इसी दौरान एक बदमाश ने चापड़ से चंदन के दाहिने हाथ पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे खून से लथपथ हालत में टीएमएच में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। यह वारदात जमशेदपुर में चापड़ को नया हथियार बनाकर अपराध करने के बढ़ते चलन की ओर इशारा करती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
Post a Comment