रांचीः मामूली विवाद के बाद एक युवक को वैन से कुचलकर मार डालने के मामले में रांची पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप पर हुई इस घटना में विवेक तिर्की की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान पुंदाग निवासी अली जोहेब के रूप में हुई है। हटिया डीएसपी पीके मिश्रा ने बताया कि 31 दिसंबर को पेट्रोल पंप पर विवेक और अली के बीच कहासुनी हुई थी, जो धक्का-मुक्की और मारपीट में बदल गई। इसके बाद आरोपी ने स्कूटी सवार विवेक को अपनी वैन से कुचल दिया और मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलने पर जगन्नाथपुर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल विवेक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में इस्तेमाल वाहन को भी जब्त कर लिया गया है।
मृतक के पिता फूलचंद ने बताया कि विवेक 1 जनवरी को अपना जन्मदिन मनाने के लिए केक खरीदने घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद होने के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को शिकंजे में ले लिया।
Post a Comment