Top News

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा जारी: 24 घंटे में दो की हत्या, 18 दिनों में छह मौतें


बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। बीते 24 घंटे के भीतर दो हिंदुओं की हत्या कर दी गई है। सोमवार देर रात नरसिंदी जिले के पालाश उपजिला स्थित चारसिंदुर बाजार में किराना दुकानदार 40 वर्षीय शरत चक्रवर्ती मणि की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई।

जानकारी के अनुसार, शरत चक्रवर्ती मणि अपनी दुकान पर मौजूद थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने उन पर हमला किया। गंभीर रूप से घायल मणि को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। उनके परिवार में पत्नी अंतरा मुखर्जी और 12 वर्षीय बेटा है। बताया गया है कि मणि पहले दक्षिण कोरिया में काम करते थे और कुछ साल पहले ही बांग्लादेश लौटे थे।

इससे पहले सोमवार शाम जशोर जिले के मणिरामपुर इलाके में हिंदू पत्रकार और फैक्ट्री संचालक राणा प्रताप बैरागी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 45 वर्षीय राणा ‘बीडी खबर’ के कार्यकारी संपादक थे और एक आइस फैक्ट्री का संचालन करते थे। पुलिस ने मौके से कई खाली कारतूस बरामद किए हैं और आरोपियों की तलाश जारी है।

लगातार हो रही इन घटनाओं ने बांग्लादेश की कानून-व्यवस्था और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बीते 18 दिनों में अब तक छह हिंदुओं की हत्या हो चुकी है। इससे पहले दीपू चंद्र दास, अमृत मंडल, खोकन दास और बजेंद्र बिस्वास की हत्या की घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं। बढ़ती हिंसा के कारण हिंदू और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों में भय का माहौल है, वहीं मानवाधिकार संगठनों ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post