Top News

संगठन में ही समाज की ताकत, एकजुट होकर आगे बढ़ें : आशीष झा


सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच सुवर्ण वणिक समाज का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

रजरप्पा : रजरप्पा प्रोजेक्ट क्षेत्र अंतर्गत वामनधारा नदी तट पर रविवार को सुवर्ण वणिक समाज चितरपुर द्वारा वनभोज सह मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया. प्राकृतिक वातावरण के बीच आयोजित इस कार्यक्रम में समाज के सैकड़ों महिला-पुरुषों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर आपसी सौहार्द और एकता का परिचय दिया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीसीएल रजरप्पा के सीएसआर पदाधिकारी आशीष झा थे, जिन्होंने विधिवत रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री झा ने कहा कि समाज की वास्तविक शक्ति उसकी एकजुटता में निहित होती है. संगठित समाज ही शिक्षा, रोजगार और सामाजिक विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ सकता है. उन्होंने कहा कि आपसी सहयोग, भाईचारा और सकारात्मक सोच से ही समाज को नई दिशा दी जा सकती है.

 कार्यक्रम के दौरान समाज के सदस्यों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गयी. महिला एवं युवाओं ने नृत्य व गीत प्रस्तुत कर समां बांध दिया, वहीं हास्य-व्यंग्य और चुटकुलों ने लोगों को खूब गुदगुदाया. उपस्थित लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ कलाकारों का उत्साहवर्धन किया. इसके पश्चात समाज के सदस्यों के बीच ज्ञानवर्धक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सेवानिवृत्त सीसीएल कर्मी केवल विजय द्वारा प्रोत्साहन राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम स्थल पर बनाये गये सेल्फी प्वाइंट पर लोगों ने अपने परिजनों और मित्रों के साथ तस्वीरें खिंचवाकर इस आयोजन को यादगार बनाया. कार्यक्रम का सफल संचालन समाज के सह सचिव ज्ञान चंद्र पोद्दार ने किया. इस अवसर पर संरक्षक सह पूर्व मुखिया दिलीप साव, अध्यक्ष गौतम चंद्र पोद्दार, सचिव अमित पोद्दार, कोषाध्यक्ष श्रीकांत कुमार पोद्दार सहित समाज के कई वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे.

Post a Comment

Previous Post Next Post