Top News

बिहार में अपराधियों का तांडव: JDU नेता को गोलियों से छलनी किया

 


बेगूसराय के छौड़ाही थाना क्षेत्र के पीर नगर गांव में देर रात अपराधियों ने घर में घुसकर जेडीयू नेता निलेश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। सीने, आंख और गर्दन के पास गोलियां मारी गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है।

बाइक सवार अपराधियों ने दी वारदात को अंजाम

परिजनों के अनुसार, निलेश कुमार अपने डेरा पर सोए हुए थे, तभी तीन बाइकों पर सवार करीब आधा दर्जन अपराधी पहुंचे और उन्हें गोलियों से भून डाला। अपराधी तीन राउंड फायरिंग कर हथियार लहराते हुए फरार हो गए। निलेश के भाई अखिलेश कुमार ने बताया कि उनके भाई की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, लेकिन अपराधियों ने बेरहमी से हत्या कर दी।

ग्रामीणों में आक्रोश, पुलिस पर नियंत्रण खोने का आरोप

घटना के बाद ग्रमीणों में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि इलाके में बढ़ते अपराध पर पुलिस का नियंत्रण खत्म हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुरानी रंजिश की आशंका, चार आरोपी पहचाने गए

थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि हत्या पुरानी जमीन विवाद और वर्चस्व की लड़ाई से जुड़ी हो सकती है। मृतक पहले जेडीयू के पंचायत अध्यक्ष रहे थे। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।

मृतक की पत्नी शिल्पा कुमारी और पिता रामबली महतो ने बताया कि अपराधी पड़ोस के ही रहने वाले हैं और चार लोगों की पहचान कर ली गई है। ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी ब्रजेश दास ने पहले भी हत्या की साजिश रची थी और हथियार खरीदने के लिए पांच लाख रुपये लिए थे। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है, जबकि इलाके में तनाव और भय का माहौल बना हुआ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post