Top News

मइयां सम्मान योजना: नवंबर–दिसंबर की किस्त एक साथ, महिलाओं के चेहरे खिले

 

मइयां सम्मान योजना का लाभ पाने वाली महिलाओं के लिए सरकार ने बड़ी सौगात दी है। राज्य सरकार ने क्रिसमस से पहले नवंबर और दिसंबर की किस्त एक साथ जारी करने की तैयारी कर ली है। लाभुक महिलाओं के बैंक खातों में कुल 5,000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। जिला स्तर पर भुगतान संबंधी सभी प्रक्रियाएं अंतिम चरण में हैं। राज्य में लगभग 51 लाख महिलाएं इस योजना का लाभ ले रही हैं। इससे पहले सितंबर की किस्त दुर्गा पूजा से पहले और अक्टूबर की किस्त दीपावली और छठ पर्व से पहले जारी की गई थी।

मइयां सम्मान योजना के लिए योग्यता

 महिला झारखंड की मूल निवासी हो।

 आयु 18 से 50 वर्ष के बीच हो।

 नाम राशन कार्ड में दर्ज हो।

 महिला या उसके परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में हो।

 किसी अन्य पेंशन योजना का लाभ ले रही हो।

 परिवार इनकम टैक्स भरता हो।

राशि नहीं आई तो क्या करें?

यदि सभी शर्तें पूरी होने के बावजूद खाते में पैसा नहीं आया है, तो बैंक जाकर यह जरूर जांचें कि आपका खाता आधार से जुड़ा है या नहीं। कई बार आधार लिंक होने से भुगतान रुक जाता है। -केवाईसी या बायोमेट्रिक सत्यापन लंबित होने पर भी राशि नहीं आती। यदि ये सभी कार्य पूरे हैं, तो भुगतान में तकनीकी देरी संभव है।

हाल ही में हुआ था लाभुकों का सत्यापन

कुछ महीने पहले सरकार की ओर से लाभुकों की पात्रता का सत्यापन किया गया था। इस दौरान कई महिलाओं के नाम हटाए गए क्योंकि वे नियमों पर खरी नहीं उतर रही थीं। सभी निर्धारित मापदंडों को पूरा करने वाली महिलाएं ही इस योजना के लिए योग्य मानी जाती हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post