Top News

गोमिया में दो बाइकों की टक्कर, दो युवकों की मौत और तीन घायल

 


बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड के ललपनिया घाटी में मंगलवार रात दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। घटना तुलबुल गांव के पास ललपनिया घाटी क्षेत्र की बताई जा रही है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया पहुंचाया, जहां दो युवकों ने उपचार से पहले ही दम तोड़ दिया।

दो घायलों को रेफर, एक का इलाज जारी

सूचना मिलते ही बीडीओ और सीओ सीएचसी पहुंचे और गंभीर रूप से घायल दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए बोकारो सदर अस्पताल रेफर कराया। तीसरे घायल का उपचार ललपनिया स्थित टीटीपीएस अस्पताल में जारी है। मृतकों की पहचान तुलबुल निवासी रवि प्रसाद (38) और मंशु महली (16) के रूप में हुई है।

चार वर्षीय बच्चा बाल-बाल बचा

जानकारी के मुताबिक रवि प्रसाद अपने साथी दिलीप प्रजापति के साथ बाइक से ललपनिया लौट रहे थे। इसी दौरान मंशु महली भी अपनी बाइक से उसी दिशा में आ रहा था। आमने-सामने की जोरदार टक्कर में मंशु की बाइक पर सवार 4 वर्षीय बच्चा सड़क किनारे जा गिरा, लेकिन वह सुरक्षित है।

सीओ ने हादसे की पुष्टि की

गोमिया के सीओ आफताब आलम ने बताया कि दो बाइकों की टक्कर में दो युवकों की मौत और तीन लोगों के घायल होने की सूचना है। घायलों को बेहतर इलाज के लिए बोकारो सदर अस्पताल भेजा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post