Top News

पूर्णिया में दो मासूम भाइयों की बेरहमी से हत्या, डेढ़ साल की बच्ची कोमा में



बिहार के पूर्णिया जिले के रौटा थाना क्षेत्र के डिंगोज गांव में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। नशे की हालत में चचेरे भाई ने अपने दोस्त के साथ मिलकर 5 और 3 साल के दो मासूम बच्चों की पीट-पीटकर हत्या कर दी। वहीं डेढ़ साल की एक बच्ची गंभीर रूप से घायल है और कोमा में है।

लोहे की रॉड और हैंडपंप से किया गया हमला

ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी अरबाज और उसका दोस्त हसनैन बच्चों को घर में अकेला पाकर अंदर घुस गए। पहले बच्चों पर चाकू से हमला किया गया। जब वे नहीं मरे, तो लोहे की रॉड से पीटा गया और आखिर में पानी वाले हैंडपंप से सिर पर वार कर दोनों की हत्या कर दी गई। घायल बच्ची का गला दबाने की कोशिश की गई और उसे मरा समझकर पलंग के नीचे फेंक दिया गया।

घर में शव छोड़कर बाहर से दरवाज़ा बंद कर दिया

परिजनों के अनुसार बच्चों के पिता किसी विवाद को देखने बाहर गए थे और मां भी उन्हें बुलाने चली गई थीं। इसी दौरान आरोपियों ने दोनों बच्चों को मारकर शवों को कमरे में रखा और दरवाज़ा बाहर से बंद कर फरार हो गए। ग्रामीण जब अंदर पहुंचे तो बच्ची को जिंदा पाकर रात ढाई बजे अस्पताल ले गए।

परिवार और गांव में कोहराम, लोग सदमे में

घटना के बाद पूरे इलाके में शोक और गुस्से का माहौल है। लोग समझ नहीं पा रहे कि नशे की हालत में भी कोई इतना क्रूर कदम कैसे उठा सकता है। परिजनों का कहना है कि आरोपी नशे के आदी हैं और अक्सर नशेड़ी दोस्तों के साथ घूमते रहते हैं।

दोनों आरोपी पुलिस हिरासत में

परिजन मोहम्मद सरफराज और ग्रामीणों के बयान पर पुलिस ने अरबाज और हसनैन को नामजद करते हुए मामला दर्ज किया। दोनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है। रौटा थाना प्रभारी कुनाल कुमार ने बताया कि हत्या का मकसद अभी स्पष्ट नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पूछताछ के आधार पर जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि दो बच्चों की हत्या की पुष्टि हो चुकी है और बच्ची की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। इस निर्मम घटना ने पूरे जिले को झकझोर दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post