रांची के चुटिया मेन रोड पर सोमवार देर रात लापरवाही और तेज रफ्तार का खतरनाक मामला सामने आया। रात करीब एक बजे नशे की हालत में एक कार चालक ने सड़क किनारे खड़ी एक कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी चालक अपनी कार मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय दुकानदारों के अनुसार, सफेद रंग की कार (नंबर JH-01FB-5790) तेज रफ्तार में चुटिया मेन रोड की ओर आ रही थी। इसी दौरान चालक का वाहन से संतुलन बिगड़ गया और कार ने एक दुकान के सामने शेड के नीचे खड़ी दूसरी गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आसपास मौजूद लोग सहम गए। हादसे के तुरंत बाद चालक कार से उतरकर मौके से भाग निकला। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि चालक नशे में था, जिस कारण वह वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार को जब्त कर लिया। पुलिस फरार चालक की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन घटना ने शहर में नशे में ड्राइविंग और तेज रफ्तार की बढ़ती घटनाओं पर एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है।
Post a Comment