Top News

JAMSHEDPUR में ड्रग माफिया पर एक्शन: पुलिस ने छापेमारी में 6 तस्कर पकड़े, ब्राउन शुगर बरामद


जमशेदपुर में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सीतारामडेरा और मानगो थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर छह नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 60 पुड़िया ब्राउन शुगर और 7400 रुपये नकद जब्त किए गए।

कार्रवाई के दौरान सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के स्लैग रोड से देवनगर निवासी बादल बनिया और ह्यूमपाइप निवासी गौराम राम पकड़े गए। वहीं मानगो थाना क्षेत्र में मानगो पुल के पास से शिवाजी गोप उर्फ नाडु, सर्जन कुमार उर्फ साजन, अता मोहम्मद और टुनटुन यादव को गिरफ्तार किया गया।

डीएसपी मुख्यालय-1 भोला प्रसाद सिंह ने बताया कि पुलिस लगातार नशे के नेटवर्क पर नज़र रख रही है और विशेष अभियान चला रही है। गिरफ्तार तस्करों का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। बादल बनिया पर चोरी और एसडीपीएस एक्ट सहित आठ मामले दर्ज हैं, जबकि गौराम राम टकलू हत्याकांड समेत कई मामलों में आरोपी रहा है। मानगो में पकड़े गए तस्करों के खिलाफ भी पुराने मामले दर्ज हैं।

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही प्रशासन ने परसुडीह थाना क्षेत्र के किताडीह गाढ़ीवानपट्टी निवासी आबिद खान को ब्राउन शुगर कारोबार फैलाने के आरोप में तड़ीपार करने का आदेश जारी किया था। पुलिस का कहना है कि शहर में नशे के खिलाफ अभियान आगे भी कड़ाई से जारी रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post