Top News

RANCHI : रांची में कोडीन कफ सिरप कांड: ईडी ने तुपुदाना की फैक्ट्री पर मारा छापा

 


रांची। कोडीन युक्त कफ सिरप के अवैध कारोबार से जुड़े बड़े रैकेट की जांच के तहत ईडी ने गुरुवार को रांची में भी ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की। एजेंसी की टीम तुपुदाना स्थित शैली ट्रेडर्स की फैक्ट्री में दस्तक देकर सर्च ऑपरेशन चला रही है। सुरक्षा बलों के साथ पहुंची ईडी टीम को फैक्ट्री के अंदर जाने से पहले कुछ देर इंतजार भी करना पड़ा। वर्तमान में स्थल पर कड़ी सुरक्षा के बीच जांच जारी है।

सूत्रों के अनुसार, कोडीन कफ सिरप मामले में ईडी की रेड लखनऊ, वाराणसी, जौनपुर, सहारनपुर, अहमदाबाद और रांची सहित कई शहरों में एक साथ चल रही है।

कैसे खुला पूरे नेटवर्क का राज?

एमपी के गुना और विदिशा में संदिग्ध कोडीन और कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत और बीमारियां सामने आने के बाद इस अवैध नेटवर्क की जांच शुरू हुई। रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ कि यह सिर्फ एक जहरीले सिरप का मामला नहीं, बल्कि कई राज्यों में फैला कोडीन-युक्त कफ सिरप का विशाल तस्करी रैकेट है।

जांच में सामने आया कि इस नेटवर्क का मास्टरमाइंड बनारस का शुभम जायसवाल है, जिसने फर्जी फर्मों और नकली बिलिंग के जरिए बड़े पैमाने पर कफ सिरप की आपूर्ति की। बताया जा रहा है कि वह रांची से कोलकाता होते हुए दुबई भाग गया और वहीं छिपा है।

इस काले कारोबार में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की मनी लॉन्ड्रिंग की आशंका है, जिसकी जांच ईडी कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post