Top News

झारखंड में मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण तेज, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश


रांची। झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा कि गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया के दौरान यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि राज्य का कोई भी योग्य मतदाता सूची से वंचित न रह जाए। उन्होंने बताया कि वे मतदाता, जिनका नाम पिछले पुनरीक्षण में झारखंड की सूची में शामिल नहीं हो पाया था, अपने संबंधित राज्य की मतदाता सूची से नाम खोजकर बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं। मतदाता 1950 हेल्पलाइन पर कॉल कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

निर्वाचन सदन, रांची से आयोजित वर्चुअल बैठक में उन्होंने सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की। उन्होंने बताया कि पिछली मतदाता सूची भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की वेबसाइट पर सर्चेबल फॉर्मेट में उपलब्ध है। बीएलओ ऐप में उसी सूची की मैपिंग कर वर्तमान सूची तैयार की जा रही है। अन्य राज्यों से आये मतदाताओं का विवरण मैनुअल रजिस्टर में दर्ज किया जा रहा है ताकि पुनरीक्षण के दौरान किसी भी योग्य मतदाता का नाम न छूटे।

अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि पैरेंटल मैपिंग और एएसडी सूची बनाते समय सभी नियमों का पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने जोर देकर कहा कि हर स्तर पर निरीक्षण प्रक्रिया लागू है और इसे गंभीरता से निभाना होगा।

बैठक में उन्होंने पीपीटी के माध्यम से पिछले एसआईआर और वर्तमान मतदाता सूची की मैपिंग तथा निरीक्षण से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया।
बैठक में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरज कुमार ठाकुर, प्रियंका सिंह, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार समेत सभी जिलों के अधिकारी ऑनलाइन उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post