Top News

नन्हे कलाकारों ने मंच पर बिखेरा हुनर, DAV रजरप्पा में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता बनी यादगार



विजय चंद्रा

रामगढ़  । डीएवी पब्लिक स्कूल, सी.सी.एल., रजरप्पा परियोजना के जूनियर विंग में विद्यार्थियों की रचनात्मकता, आत्मविश्वास और मंच कौशल को निखारने के उद्देश्य से फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने पूरे उत्साह और आत्मविश्वास के साथ भाग लेकर कार्यक्रम को यादगार बना दिया।

प्रतियोगिता को कक्षा-वार विषयों में विभाजित किया गया। प्री-एलकेजी और एलकेजी के विद्यार्थियों के लिए फल, सब्ज़ी, जानवर और पक्षी विषय रखे गए, जिनमें बच्चों ने रंग-बिरंगे परिधानों में मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। उनकी सजीव वेशभूषा और मासूम अदाओं ने दर्शकों का मन मोह लिया। यूकेजी के विद्यार्थियों ने कार्टून पात्र और गुड़िया के रूप में मंच पर आकर्षक प्रस्तुति दी। उनके संवाद, हाव-भाव और आत्मविश्वास ने सभी को खूब आनंदित किया।

कक्षा 1 के विद्यार्थियों के लिए भारत की जनजातीय समुदाय विषय निर्धारित किया गया। बच्चों ने विभिन्न जनजातीय समुदायों की पारंपरिक वेशभूषा, संस्कृति और जीवन-शैली को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत कर भारत की सांस्कृतिक विविधता से सभी को परिचित कराया।

कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। झारखंड प्रक्षेत्र डी के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी सह डी.ए.वी. रजरप्पा के प्राचार्य डॉ. एस.के. शर्मा ने आयोजन की सराहना करते हुए बच्चों की प्रतिभा, अभिभावकों के सहयोग और जूनियर विंग की शिक्षिकाओं के प्रयासों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Post a Comment

Previous Post Next Post