रांची/दिल्ली: झारखंड में छात्रवृत्ति को लेकर चल रहे असंतोष के बीच कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने छात्रवृत्ति के मुद्दे को लेकर दिल्ली जाकर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. रामदास अठावले से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने झारखंड के हजारों छात्रों की परेशानी को पत्र के माध्यम से केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखा।
मुलाकात के दौरान पत्र पढ़ते ही केंद्रीय राज्य मंत्री ने मामले की गंभीरता को समझा और विभागीय सचिव को फोन कर निर्देश दिया कि झारखंड के लिए छात्रवृत्ति मद में जो भी बकाया राशि है, उसे जल्द से जल्द जारी किया जाए। केंद्रीय मंत्री की ओर से भरोसा दिलाया गया कि भुगतान प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी।
गौरतलब है कि झारखंड के छात्र लंबे समय से छात्रवृत्ति का इंतजार कर रहे हैं। वर्ष 2023-24, 2024-25 और 2025-26 की छात्रवृत्ति अब तक जारी नहीं हो सकी है। इससे आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि कई छात्र आंदोलन और प्रदर्शन करने को मजबूर हुए हैं। फीस न भर पाने, पढ़ाई बाधित होने और भविष्य को लेकर अनिश्चितता के कारण छात्रों में चिंता बढ़ती जा रही थी। ऐसे में मंत्री चमरा लिंडा की दिल्ली यात्रा को छात्रों के लिए राहत की उम्मीद के तौर पर देखा जा रहा है।
Post a Comment