Top News

वीर बालकों के बलिदान को नमन: सरस्वती विद्या मंदिर में कार्यक्रम आयोजित


रजरप्पा कोयलांचल स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में आज 26 दिसंबर को गुरु गोविंद सिंह जी के पुत्रों जोरावर सिंह एवं फतेह सिंह जी के धर्म की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान के लिए विद्यालय ने श्रद्धापूर्वक 'वीर बाल दिवस' के रूप में मनाया।कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के सचिव चंद्रशेखर चौधरी एवं प्राचार्य उमेश प्रसाद के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के भैया-बहनों के बीच भाषण प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

विद्यालय के सचिव श्री चंद्रशेखर चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि वीर बाल दिवस हमें कम उम्र में भी राष्ट्र, धर्म और संस्कृति के लिए किए गए अद्वितीय बलिदान की याद दिलाता है। वहीं प्राचार्य श्री उमेश प्रसाद ने विद्यार्थियों को वीर बालकों के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया।

प्राचार्य उमेश प्रसाद ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वीर बाल दिवस भारतीयता रक्षा के लिए कुछ भी कर गुजरने के संकल्प का प्रतीक है,ये दिन हमें याद दिलाता है कि शौर्य की पराकाष्ठा के समय कम आयु मायने नहीं रखती।

कार्यक्रम में रोहित राज वीर बाल दिवस के महत्व और इतिहास पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम मे छात्रों ने देशभक्ति और बलिदान पर आधारित भाषण प्रस्तुत किए। बच्चों ने अपने प्रदर्शन के माध्यम से साहिबजादों के जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण घटनाओं को जीवंत किया।विद्यालय के छात्रों ने वीर बाल दिवस की थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें उनके रचनात्मक विचार और भावनाएं झलकती रहीं।कार्यक्रम का संचालन आचार्या डॉ गायत्री कुमारी ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के आचार्य शेखर कुमार,अमृता चौधरी,अंजली कुमारी,श्वेता पंडा,अमित झा,गौतम कुमार,दुर्गा प्रसाद,रोहित राज,नितेश सिन्हा आदि की प्रमुख भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post