Top News

एकल विद्यालय का मासिक आचार्य अभ्यास वर्ग बैठक संपन्न

 


आशीष कुमार साव 

बड़कागांव:- बड़कागांव का मासिक आचार्य अभ्यास वर्ग का बैठक संच अध्यक्ष सह कार्डतरि पंचायत पूर्वी पंचायत समिति सदस्य श्री रंजीत कुमार चौबे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य रूप से सभी आचार्य को अपने-अपने विद्यालय के बच्चों को विधि पूर्वक पूजा अर्चना करवाने तथा अपने धर्म के बारे में जानकारी देने की बात कही साथ ही सभी आचार्यों दीदी को प्रत्येक विद्यालय में आचार्य और अभिभावकों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए एक-एक बैठक 5 जनवरी से आयोजित करने का प्रस्ताव दिया गया ताकि अभिभावक गानों को बच्चों को एकल विद्यालय के महत्व के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी दी जाए और अधिक से अधिक बच्चे एकल विद्यालय में उपस्थित हो सके इसके अलावा आरोग्य शिबिर का आयोजन करते हुए सभी आचार्य दीदी एवं ग्रामीण का स्वास्थ्य जांच करवाया गया  इस बैठक में मुख्य रूप से संच अध्यक्ष रंजीत कुमार चौबे,विश्व हिंदू परिषद प्रखंड मंत्री पिंटू गुप्ता अन्चल प्रशिक्षक नरेश पासवान, संच प्रशिक्षक सुषमा राणा आचार्य धनों देवी, गीता देवी, ललित देवी, कविता देवी ,सविता देवी, संध्या देवी, ज्योति देवी, खुशबू देवी ,ममता देवी ,बिना देवी ,मालती देवी, संगीता देवी ,राखी देवी,लीला देवी,विनीता देवी,धरती देवी,अनु देवी,सुषमा देवी,राखी देवी,पूनम देवी,सविता देवी,किरण देवी, पूनम देवी,बिना देवी,विमला देवी, राखी देवी,रीता देवी, रानीसमस्था आचार्य उपस्थित थे

Post a Comment

Previous Post Next Post