Top News

बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र की हत्या के विरोध में सनातनी सेवा मंच ने किया श्रद्धांजलि कार्यक्रम


रांची : सनातनी सेवा मंच के अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा के नेतृत्व में बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र की निर्मम हत्या और वहां अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में कुम्हार टोली चुना भट्टा चौक पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान स्वर्गीय दीपू चंद्र के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया गया और उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।

कार्यक्रम के दौरान बांग्लादेश में इस्लामिक कट्टरपंथियों के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध दर्ज कराया गया। सनातनी सेवा मंच से जुड़े सैकड़ों सनातनी मित्रों ने शोक सभा में भाग लेकर पुष्पांजलि अर्पित की और घटना की निंदा की।

इस अवसर पर संजय कुमार जायसवाल, सुनील कुमार साहू, अशोक कुमार पांडे, विदुल वर्मा, रोहित राज पांडे, सुनील यादव, उज्जवल कुमार मिश्रा, निशांत पांडे, राजकुमार जायसवाल, मनीष पांडे, मनोज तिवारी, सरवन सोनी, आशीष शर्मा, अभय कुमार सिंह, छोटू कुमार, सुशांत कुमार, विक्की कुमार, बालाजी, कमल शर्मा और संदीप कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post