Top News

भोजपुर में बड़ा रेल हादसा टला, पैसेंजर ट्रेन से टकराया ट्रैक पर खड़ा ट्रैक्टर


बिहार के भोजपुर जिले में मंगलवार सुबह एक गंभीर रेल दुर्घटना टल गई। आरा से सासाराम जा रही पैसेंजर ट्रेन उदवंतनगर के पास रेलवे ट्रैक पर खड़े रोटावेटर लगे ट्रैक्टर से टकरा गई। टक्कर के बाद कुछ समय के लिए मौके पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ।

जानकारी के अनुसार यह हादसा 5/22 किलोमीटर पोस्ट के पास हुआ। ट्रेन सुबह 7:44 बजे आरा स्टेशन से रवाना हुई थी। करीब दस मिनट बाद गड़हनी स्टेशन मास्टर को कंट्रोल रूम से ट्रेन के टकराने की सूचना मिली। इसके बाद रेलवे की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।

जांच में पाया गया कि ट्रेन का इंजन रेलवे ट्रैक पर खड़े रोटावेटर ट्रैक्टर से टकराया था, जो ट्रैक्टर से जुड़ा हुआ था। सुरक्षा के मद्देनजर ट्रेन को कुछ समय के लिए रोक दिया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि आरा–सासाराम रेलखंड पर हुई इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सुबह घना कोहरा होने के कारण ट्रैक्टर चालक को रेलवे ट्रैक नजर नहीं आया। टक्कर से पहले चालक ट्रैक्टर से कूद गया, जिससे उसकी जान बच गई।

गौरतलब है कि इससे पहले भी भोजपुर जिले में रेल सुरक्षा से जुड़ी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। सीमांचल एक्सप्रेस पर पथराव और फायरिंग की घटनाओं के बाद एक बार फिर रेलवे ट्रैक की सुरक्षा और निगरानी पर सवाल खड़े हो रहे हैं। रेलवे प्रशासन की ओर से सतर्कता बढ़ाने की जरूरत बताई जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post