Top News

न्यू ईयर से पहले धनबाद का भटिंडा फॉल सैलानियों से भरा, पिकनिक स्पॉट बना आकर्षण का केंद्र


साल 2025 की विदाई और 2026 के स्वागत की तैयारियों के बीच धनबाद जिले के प्रमुख पिकनिक स्थलों पर सैलानियों की भीड़ बढ़ने लगी है। पुटकी स्थित भटिंडा फॉल इन दिनों सैलानियों का पसंदीदा ठिकाना बना हुआ है। झरने से गिरता पानी और आसपास की प्राकृतिक सुंदरता लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है।

भटिंडा फॉल में झारखंड ही नहीं, बल्कि बिहार से भी बड़ी संख्या में पर्यटक अपने परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहुंच रहे हैं। खासकर युवा वर्ग और बच्चे यहां पहुंचकर जमकर मस्ती कर रहे हैं। सैलानी स्वादिष्ट व्यंजन बनाते हुए प्रकृति के बीच समय बिता रहे हैं और झरने के मनोरम दृश्य का आनंद ले रहे हैं।

बिहार से आई पर्यटक खुशबू कुमारी ने बताया कि भटिंडा फॉल का नजारा बेहद खूबसूरत है और यहां आकर काफी सुखद अनुभव हो रहा है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि पानी के अंदर कुछ खतरे भी हैं, इसलिए बच्चों पर विशेष नजर रखनी पड़ती है।

वहीं बोकारो से आई आरती देवी ने कहा कि वह पहली बार भटिंडा फॉल आई हैं और यहां की प्राकृतिक सुंदरता देखकर काफी प्रभावित हुई हैं। बच्चों के साथ यहां समय बिताना उनके लिए यादगार अनुभव बन गया है।

इस बीच पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार भी हाल ही में भटिंडा फॉल का दौरा कर चुके हैं। उन्होंने आश्वासन दिया है कि भटिंडा फॉल को और बेहतर बनाया जाएगा, ताकि यहां आने वाले सैलानियों को अधिक सुविधाएं मिलें और उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। मंत्री ने आने वाले दिनों में भटिंडा फॉल में गुणात्मक सुधार लाने की बात कही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post