बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों के खिलाफ मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और अन्य हिंदू संगठनों ने बांग्लादेश उच्चायोग के पास जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता हाथों में पोस्टर-बैनर लेकर नारेबाजी करते नजर आए। प्रदर्शनकारियों ने “हिंदू हत्या बंद करो” और “युनूस सरकार होश में आओ” जैसे नारे लगाए। इस प्रदर्शन का वीडियो समाचार एजेंसी एएनआई ने जारी किया है।
प्रदर्शन के दौरान बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों और दीपू चंद्र दास की कथित रूप से भीड़ द्वारा की गई हत्या का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया। प्रदर्शनकारियों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।
प्रदर्शन को देखते हुए बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। इलाके में तीन स्तर के बैरिकेड लगाए गए और पुलिस के साथ अर्द्धसैनिक बलों की अतिरिक्त टुकड़ियां तैनात की गईं। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पूरी सतर्कता बरती गई।
Post a Comment