विधायक निधि से स्थापित आधुनिक प्रकाश व्यवस्था से सुरक्षा व सौंदर्य में वृद्धि
आशीष कुमार साव
हजारीबाग:- हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कटकमसांडी चौक में विधायक निधि से स्थापित हाई मास्ट लाइट का विधिवत उद्घाटन शनिवार को विधायक प्रदीप प्रसाद के द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि हाई मास्ट लाइट के चालू होने से कटकमसांडी चौक एवं आसपास के क्षेत्र में रात्रिकालीन आवागमन अधिक सुरक्षित, सुगम और व्यवस्थित होगा। इससे स्थानीय नागरिकों, राहगीरों एवं व्यापारियों को सीधा लाभ मिलेगा। साथ ही चौक की समग्र सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ होगी और क्षेत्र के सौंदर्य में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र की आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करना उनकी प्राथमिकता है। सड़क, प्रकाश व्यवस्था, जलापूर्ति और सार्वजनिक सुरक्षा से जुड़े कार्यों को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है, ताकि आमजन को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा सकें।
कार्यक्रम के अंत में विधायक ने संबंधित विभागों को प्रकाश व्यवस्था के नियमित रख-रखाव और समयबद्ध संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा क्षेत्रवासियों से जनसुविधाओं की सुरक्षा और संरक्षण में सहयोग करने की अपील की।

Post a Comment