Top News

कड़ाके की ठंड से जरूरतमंदों को राहत दिलाने के लिए सांसद ने 1200 जरूरतमंदों को ओढ़ाया कंबल

 

आशीष कुमार साव 

रामगढ़:- हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल के सार्थक प्रयासों से क्षेत्र के गरीब और जरूरतमंद लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत दिलाने के लिए एक बृहद कंबल वितरण शिविर का आयोजन किया गया। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के अरगड़ा क्षेत्र के कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी मद के तहत आयोजित इस अभियान में रामगढ़ नगर निगम क्षेत्र और डाड़ी प्रखंड के गिद्दी इलाके में करीब 1200 से अधिक कंबल का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और स्वयं जरूरतमंद लोगों को कंबल ओढ़ाकर सभी वितरण शिविरों का शुभारंभ किया। कंबल वितरण शिविर का आयोजन रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत अरगड़ा सुभाष चौक, अरगड़ा भुइयां टोली, अरगडा जीएम ऑफिस, सिरका क्वाटर चुना भट्ठा के साथ ही डाड़ी प्रखंड क्षेत्र के रेलीगढ़ा पंचायत भवन एवं गिद्दी ए हॉस्पिटल चौक पर किया गया। इस अवसर पर सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीएल के सीएसआर मद का जनहित में यह प्रयोग बेहद कारगर होता है और क्षेत्र के गरीब गुरबा व जरूरतमंद लोगों को ठंड से राहत पहुँचाना उनकी प्राथमिकता है। इस पुण्य कार्य में सीसीएल के एसओपी अरगडा श्री राजीव सिंह, सीएसआर अधिकारी श्री रजत जायसवाल, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि श्री सत्येंद्र नारायण सिंह, लोकसभा क्षेत्र के सीसीएल सांसद प्रतिनिधि श्री रंजीत पांडेय, रामगढ़ जिले के सांसद प्रतिनिधि श्री राजीव जायसवाल, मांडू विधानसभा क्षेत्र के सह-सांसद प्रतिनिधि श्री पुरुषोत्तम पाण्डेय, श्री करुण सिंह, डाडी भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री राजदीप प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि सह मुखिया श्री गुंजन साव, एवं लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि श्री रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post