राजधानी रांची के पुराना अरगोड़ा चौक से कटहल मोड़ जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित पर्ल आर्किड अपार्टमेंट में शुक्रवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। आग अपार्टमेंट के सबसे ऊपरी फ्लोर पर लगी, जिससे देखते ही देखते पूरे परिसर में हड़कंप मच गया।
आग लगते ही अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई। जान बचाने के लिए लोग तेजी से सीढ़ियों और रास्तों से नीचे की ओर भागते नजर आए। हालांकि राहत की बात यह रही कि अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है, लेकिन इस घटना से निवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। दमकलकर्मियों ने तुरंत आग बुझाने का अभियान शुरू कर दिया है। आग पर काबू पाने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं, वहीं प्रशासन पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है।
Post a Comment