Top News

झारखंड की बेटी शिवानी शर्मा का भारतीय सिनेमा से इंटरनेशनल रनवे तक का सफर

शिवानी शर्मा एक भारतीय एक्ट्रेस और इंटरनेशनल परफॉर्मर हैं जो हिंदी, पंजाबी और तेलुगु सिनेमा में काम करती हैं। वह NASHEELI AANKHEIN और Saajish: The Conspiracy जैसे प्रोजेक्ट्स के लिए जानी जाती हैं, और उन्होंने T Series और Zee Music Company जैसे बड़े लेबल के साथ 50 से ज़्यादा म्यूज़िक वीडियो में काम किया है। उनके काम ने उन्हें काफी पहचान दिलाई है, जिसमें JIFFA में बेस्ट पंजाबी फिल्म एक्ट्रेस का एक्सीलेंस अवॉर्ड भी शामिल है।

फिल्मों और म्यूज़िक वीडियो के अलावा, शिवानी बड़े फैशन शो और इंडस्ट्री इवेंट्स में भी एक जानी-मानी हस्ती रही हैं, जहाँ उन्होंने जूरी मेंबर और सेलिब्रिटी गेस्ट दोनों के तौर पर काम किया है। वह IIFA और SIIMA अवॉर्ड्स जैसे प्रतिष्ठित प्लेटफॉर्म से भी जुड़ी रही हैं।

एक इंटरनेशनल परफॉर्मर और फैशन मॉडल के तौर पर, शिवानी ने भारत, दुबई, कोलंबो, ऑस्ट्रेलिया, यूनाइटेड स्टेट्स और थाईलैंड जैसे कई देशों में अपना टैलेंट दिखाया है। उन्होंने Dior, Tanishq, Prada, Versace और Jabra, Victoria's Secret, Ferrari, Lamborghini जैसे कई जाने-माने ब्रांड्स के साथ काम किया है और कई इंटरनेशनल मैगज़ीन के कवर गर्ल के तौर पर भी फीचर हुई हैं।

9 नवंबर 1999 को पलामू, झारखंड, भारत में जन्मी शिवानी शर्मा कई बड़े आने वाले प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनी हुई हैं, और लगातार सिनेमा, फैशन और ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर अपनी पहचान बना रही हैं।

शिवानी शर्मा का जन्म और पालन-पोषण झारखंड राज्य के एक छोटे से शहर पलामू में हुआ था, वह एक जानी-मानी बॉलीवुड एक्ट्रेस, इंटरनेशनल परफॉर्मर और फैशन मॉडल हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post