Top News

शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों का सर्वांगीण विकास : प्राचार्य

 


कोयलांचल स्थित सरस्वती विद्या मंदिर, रजरप्पा प्रोजेक्ट के कक्षा अरुण से प्रथम तक के भैया-बहनों को शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत रामगढ़ स्थित मौलाना अबुल कलाम आज़ाद पार्क ले जाया गया। इस भ्रमण का उद्देश्य बच्चों को प्राकृतिक वातावरण से जोड़ते हुए व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करना था।

भ्रमण के दौरान बच्चों ने पार्क में उपलब्ध हरियाली, खेल साधनों एवं स्वच्छ वातावरण का आनंद लिया। आचार्य-दीदी जी द्वारा बच्चों को पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता तथा अनुशासन के महत्व की जानकारी सरल एवं रोचक ढंग से दी गई। बच्चों में सीखने के साथ-साथ आपसी सहयोग एवं सामाजिक व्यवहार का भी विकास देखने को मिला।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य उमेश प्रसाद ने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण बच्चों के सर्वांगीण विकास का महत्वपूर्ण माध्यम है। ऐसे भ्रमण से बच्चों में जिज्ञासा, आत्मविश्वास एवं प्रकृति के प्रति प्रेम विकसित होता है। विद्यालय भविष्य में भी इस प्रकार के उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।

इस शैक्षणिक भ्रमण में विद्यालय की आचार्या पूनम सिंह, ललिता गिरी,ज्योति कुमारी,अमृता चौधरी एवं सत्येंद्र मिश्रा उपस्थित रहे और पूरे भ्रमण के दौरान बच्चों की देखरेख एवं मार्गदर्शन किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post