Top News

डॉक्टर के घर एनआईए का धावा: संदिग्ध लिंक की जांच में बड़ा एक्शन


हजारीबाग। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार सुबह हजारीबाग में आतंकी नेटवर्क और टेरर फंडिंग से जुड़े एक बड़े मामले की जांच के तहत कार्रवाई की। टीम ने दंत चिकित्सक डॉ. जमील के घर पर छापेमारी की और उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

छापेमारी हजारीबाग जिले के पेलावल थाना क्षेत्र स्थित अंसार नगर में की गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। एनआईए की टीम सीआरपीएफ के जवानों के साथ घर पहुंची और संदिग्ध गतिविधियों को लेकर तलाशी अभियान चलाया। कुछ समय से एजेंसी को इस क्षेत्र में संदिग्ध आवाजाही और डिजिटल संपर्कों से जुड़े इनपुट मिल रहे थे, जिसके आधार पर निगरानी बढ़ाई गई थी।

तलाशी के दौरान टीम को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री मिली है। अब इन बरामद वस्तुओं की जांच कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि संभावित नेटवर्क कैसे काम कर रहा था, पैसों का लेनदेन किन तरीकों से होता था और क्या किसी बाहरी या अंतरराष्ट्रीय लिंक का संबंध इस मामले से है।

Post a Comment

Previous Post Next Post