रांची: राजधानी में कुटे गांव की एक महिला को डायन बताकर प्रताड़ित करने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता कलावती देवी ने विधानसभा थाना में एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें गांव के कई लोगों पर लगातार प्रताड़ना और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है।
क्या है पूरा मामला
कलावती देवी के मुताबिक, सावन माह में उनके गोतिया पवन लोहरा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। घटना के बाद गांव के लोग उन पर डायन होने का आरोप लगाने लगे। आरोपियों ने न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि उसे जबरन इटकी थाना क्षेत्र के दरहा गांव स्थित एक भगत के पास भी ले गए और रास्ते भर प्रताड़ित किया।
पीड़िता ने संदीप लोहरा, फुलो देवी, लक्ष्मी देवी, छोटो लोहरा, रवि लोहरा, मनोज लोहरा, भिखू लोहरा, किरण देवी, सोमरा लोहरा, सावित्री देवी, ननक लोहरा, पूनम देवी, सिवा लोहरा और पार्वती देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
दो मृतकों को लेकर बढ़ी प्रताड़ना
कलावती देवी ने बताया कि 7 दिसंबर को मामला तब और गंभीर हो गया जब कई लोग उसके घर में घुस आए और आठ-नौ वर्ष पूर्व मृत हुई उसकी बुआ बुधो देवी का नाम लेकर कहा कि वह भूत बनकर उन्हें परेशान कर रही है। आरोपियों ने दबाव बनाया कि वह "भूत वापस कर दे", अन्यथा जान से मार देंगे।
लगातार मिल रही धमकियों से परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस में शिकायत की।
पुलिस कर रही है जांच
पुलिस के अनुसार यह मामला डायन-प्रताड़ना से जुड़ा है। डायन प्रथा प्रतिरोध अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है।
Post a Comment