नालंदा : बिहार के नालंदा में सोमवार को दो अलग-अलग स्थानों पर हुए भीषण सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। पावापुरी से तगादा कर घर लौट रहे दो दोस्तों की बाइक ट्रक से टकरा गई, वहीं दूसरी घटना में एक मजदूर की जान चली गई। हादसों की खबर मिलते ही दोनों गांवों में मातम पसरा हुआ है।
पहला हादसा: दो दोस्तों की मौके पर मौत
दीपनगर थाना क्षेत्र के चकरसलपुर गांव के पास NH-20 पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान—
- शानू कुमार (21 वर्ष), निवासी खंदकपर मोहल्ला, बिहार थाना क्षेत्र
- प्रियांशु राज (23 वर्ष), निवासी लहेरी थाना क्षेत्र
दोनों दोस्त काम से लौट रहे थे, तभी NH-20 पर यह हादसा हुआ। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
दूसरा हादसा: मजदूर की मौत
नूरसराय थाना क्षेत्र के यमुनापुर गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने साइकिल से जा रहे मजदूर को कुचल दिया। मृतक की पहचान सिरसिया बिगहा गांव निवासी दिलीप यादव उर्फ नाटू (50 वर्ष) के रूप में हुई है। वह रोज की तरह मजदूरी के लिए बिहारशरीफ जा रहा था।
पुलिस जांच में जुटी
दोनों मामलों में पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया— “आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल जांच चल रही है।”
Post a Comment