भागलपुर जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जो इन दिनों इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। जिस बेटी की शादी माता-पिता ने बड़े धूमधाम से लाखों रुपये खर्च कर की थी, वह विवाह के महज दो सप्ताह के भीतर ही पति को छोड़कर मायके लौट आई और दोबारा ससुराल जाने से साफ इनकार कर दिया।
जानकारी के अनुसार, जब पति अपने परिजनों के साथ पत्नी को समझाने और वापस ले जाने उसके मायके पहुंचा, तो विवाहिता ने पति के साथ रहने से मना कर दिया। उसके इस फैसले से दोनों पक्षों के परिजन मानसिक तनाव और असमंजस की स्थिति में हैं। विवाहिता का कहना है कि उसकी शादी उसकी मर्जी के खिलाफ कराई गई है। वह फिलहाल बीए फाइनल ईयर की छात्रा है और एमए की पढ़ाई पूरी होने तक ससुराल नहीं जाना चाहती।
विवाहिता ने यह भी बताया कि वह सरकारी नौकरी वाले युवक से शादी करना चाहती थी, लेकिन परिजनों ने उसकी शादी निजी कंपनी में मैनेजर पद पर कार्यरत युवक से कर दी। उसका कहना है कि जब तक उसे सरकारी नौकरी नहीं मिल जाती, वह ससुराल नहीं जाएगी। इस रुख से दोनों परिवारों के सदस्य हैरान हैं।
इधर, पति ने पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि शादी के बाद से ही पत्नी का व्यवहार सामान्य नहीं था। वह ससुराल में किसी से बातचीत नहीं करती थी और अक्सर नाराज रहती थी। अचानक मायके चले जाने से गांव में उनकी सामाजिक छवि को नुकसान पहुंचा है। पति ने यह भी आरोप लगाया कि पत्नी अक्सर उसे झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देती थी।
मामले को सुलझाने के लिए सामाजिक स्तर पर दोनों पक्षों के बीच समझौते की कोशिश की गई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका। अंततः लड़का पक्ष बिना किसी नतीजे के मायूस होकर लौट गया।
Post a Comment