Top News

आरा में सनसनी, झारखंड पुलिस के हवलदार का गला रेतकर कत्ल


झारखंड पुलिस में तैनात एक हवलदार की बिहार में निर्मम हत्या कर दी गई है। यह वारदात आरा जिले के चांदी थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवतपुर गांव में हुई। मृतक की पहचान भगवतपुर गांव निवासी पशुपति नाथ तिवारी के रूप में हुई है, जो झारखंड के हजारीबाग जिले में चालक हवलदार के पद पर पदस्थापित थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पशुपति नाथ तिवारी करीब एक सप्ताह पहले छुट्टी लेकर अपने पैतृक गांव आए थे। शुक्रवार देर रात वे अपने घर के कमरे में सो रहे थे, तभी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से उनका गला रेतकर हत्या कर दी।

शनिवार सुबह जब परिजन उन्हें जगाने पहुंचे तो कमरे में खून से लथपथ शव देखकर सन्न रह गए। जांच में मृतक की गर्दन पर धारदार हथियार से किए गए गहरे जख्म के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की पुष्टि होती है। बताया जा रहा है कि हवलदार तिवारी जनवरी 2026 में सेवानिवृत्त होने वाले थे।

घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और हत्या के कारणों तथा आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post