Top News

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सास का निधन, पटना के बांस घाट पर हुआ अंतिम संस्कार


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सास, विद्यावती देवी (90), का शुक्रवार शाम निधन हो गया। वह लंबे समय से अस्वस्थ थीं और पटना स्थित आईजीआईएमएस में इलाजरत थीं। शुक्रवार शाम करीब 6:40 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।

शनिवार को पटना के बांस घाट पर पूरे विधि-विधान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पुत्र निशांत कुमार के साथ मौजूद रहे। अंतिम संस्कार में बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी, परिवार के अन्य सदस्य और करीबी लोग भी शामिल हुए।

परिजनों के अनुसार, विद्यावती देवी पिछले करीब दो महीनों से आईजीआईएमएस में भर्ती थीं। इस दौरान निशांत कुमार नियमित रूप से अस्पताल जाकर अपनी नानी का हालचाल लेते थे।

निधन के बाद निशांत कुमार ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा कर अपनी नानी को याद किया। उन्होंने लिखा कि नानी के जाने से उनका मन बेहद व्यथित है। उन्होंने कहा कि उनकी नानी सिर्फ एक रिश्ते तक सीमित नहीं थीं, बल्कि स्नेह, कहानियों और मुस्कान से भरी ऐसी छांव थीं, जो हमेशा परिवार के साथ रहीं। निशांत कुमार ने बताया कि नानी से उन्हें प्रेम और अच्छाई की सीख मिली, जिसे वह जीवन भर याद रखेंगे। उन्होंने ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए कहा कि वे जहां भी हों, परिवार को आशीर्वाद देती रहें।


Post a Comment

Previous Post Next Post