Top News

जैसे सती प्रथा खत्म हुई वैसे ही देवदासी प्रथा को खत्म करें: सुरेंद्र सिंह


रांची। राष्ट्रीय जय हिंद पार्टी की एक विशेष बैठक की गई। इस दौरान पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने कहा कि आज धीरेंद्र शास्त्री हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग कर रहे हैं पर देवदासी प्रथा पर आज तक उनका एक भी बयान नहीं आया है, जैसे सती प्रथा खत्म की गई वैसे ही देवदासी प्रथा को भी खत्म करने की जरूरत है। उन्होंने सम्राट चौधरी के बारे में कहा कि ठंड में गरीबों का आशियाना उजाड़ना गलत है, उन्हें लोगों का आशियाना देने का काम करना चाहिए। वहां के गरीब लाचारों को उजाड़ने नहीं बसाने की जरूरत है, वहां के लोग तो खुद ही उपेक्षित हैं, बिहार झारखंड के 60 पर्सेंट लोग भूमिहीन है। हम लोगों को मिलकर बिहार झारखंड को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने पर जोर देने की जरूरत है।  अगर विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला तो हम वह कर आंदोलन करेंगे। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर उन्होंने कहा कि यह बहुत ही गलत है शुभेंदु अधिकारी 500000 संतो को लेकर जा रहे हैं यह पहल काफी सराहनी है लेकिन देखने वाली बात है कि वह वहां पहुंचते हैं कि यह बस हवा हवाई है, धर्म पर जब भी हानि हुई है संतों ने ही इसे बचाया है, जाति पर उन्होंने कहा कि सब की जाती शूद्र है सब की उत्पत्ति शूद्र से ही है इसलिए इस धरती पर जो भी है वह शूद्र ही है। मौके पर सुरेंद्र सिंह, बबन चौबे विष्णु चौबे हरिहर सिंह आदि लोग मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post