Top News

फिल्म ‘इक्कीस’ का पहला रिव्यू रिलीज से पहले आया सामने, मुकेश छाबड़ा ने की जमकर तारीफ


श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘इक्कीस’ का पहला रिव्यू रिलीज से पहले ही सामने आ गया है। यह फिल्म 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इससे पहले 28 दिसंबर को मुंबई में फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई, जिसमें फिल्म से जुड़े कई नामचीन लोग शामिल हुए।

स्क्रीनिंग के बाद कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फिल्म का रिव्यू साझा करते हुए इसे दिल को छू लेने वाला सिनेमा बताया। उन्होंने लिखा कि ‘इक्कीस’ पूरी तरह दिल से बनाई गई एक कोमल और ईमानदार कहानी है, जो फिल्म खत्म होने के बाद भी लंबे समय तक दर्शकों के साथ बनी रहती है।

फिल्म में धर्मेंद्र, अगस्त्य नंदा और जयदीप अहलावत अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। खास बात यह है कि ‘इक्कीस’ को दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म बताया जा रहा है। स्क्रीनिंग के दौरान सनी देओल और बॉबी देओल भी मौजूद रहे, जो इस मौके पर भावुक नजर आए।

मुकेश छाबड़ा ने धर्मेंद्र के अभिनय की खास सराहना करते हुए कहा कि उनकी परफॉर्मेंस में गहराई और गरिमा साफ झलकती है और उन्होंने दर्शकों के लिए एक बेहद भावनात्मक याद छोड़ दी है। जयदीप अहलावत के काम को उन्होंने सरप्राइज देने वाला बताते हुए कहा कि उन्होंने उम्मीद से कहीं ज्यादा प्रभावित किया।

अगस्त्य नंदा और सिमर भाटिया को लेकर मुकेश छाबड़ा ने कहा कि दोनों स्क्रीन पर काफी प्रभावशाली लगे और उनकी केमिस्ट्री बेहद स्वाभाविक है। अगस्त्य की मासूमियत और ईमानदारी फिल्म में साफ नजर आती है। इसके अलावा विवान शाह और सिकंदर खेर के अभिनय को भी उन्होंने सराहा।

अंत में निर्देशक श्रीराम राघवन की तारीफ करते हुए मुकेश छाबड़ा ने उन्हें “द मैन, द मास्टर” बताया और ‘इक्कीस’ को ऐसा सिनेमा कहा, जो दिल से कहा गया है और दर्शकों को अपना सा लगता है।

वहीं स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद सामने आए वीडियो में बॉबी देओल भावुक नजर आए। पैपराजी से बात करते हुए वह अपनी भावनाएं संभाल नहीं पाए और कार में बैठते ही रोते हुए दिखाई दिए। फिल्म ‘इक्कीस’ को लेकर अब दर्शकों की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post