Top News

विनय चौबे मामले में नया खुलासा, साले के खातों में संदिग्ध लेनदेन पर ACB की जांच तेज


रांची: आईएएस अधिकारी विनय चौबे और उनके परिजनों से जुड़े मामले में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। ताजा जांच में सामने आया है कि मोहम्मद इरफान इकबाल नामक व्यक्ति के बैंक खाते से विनय चौबे के साले शिपिज त्रिवेदी के खातों में बड़े पैमाने पर संदिग्ध लेनदेन किए गए हैं। इस आधार पर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने मो. इरफान इकबाल की भूमिका को लेकर जांच और तेज कर दी है।

एसीबी की जांच में पता चला है कि मो. इरफान इकबाल के खाते से शिपिज त्रिवेदी के एक्सिस बैंक और पंजाब नेशनल बैंक खातों में नकद, IMPS, NEFT और RTGS के जरिए लगातार रकम ट्रांसफर की गई। अब तक 25 लाख रुपये से अधिक के लेनदेन की पुष्टि हुई है, जिसे जांच एजेंसी संदिग्ध मान रही है।

जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि मो. इरफान इकबाल बार-बार पैसे ट्रांसफर कर रहा था। एसीबी को आशंका है कि विनय चौबे और उनके परिवार से जुड़े कथित वित्तीय नेटवर्क में इरफान इकबाल की अहम भूमिका हो सकती है। एजेंसी को संकेत मिले हैं कि कंपनियों और फर्मों के माध्यम से अवैध संपत्ति को इधर-उधर घुमाया गया।

एसीबी को यह जानकारी भी मिली है कि शिपिज त्रिवेदी से जुड़ी कुछ निजी कंपनियों और फर्मों के खातों का इस्तेमाल संदिग्ध लेनदेन के लिए किया गया। इनमें Skyfliers Business Advisors Pvt. Ltd., Brahmastra Education Pvt. Ltd. और Trivturf Infrastructure Pvt. Ltd. शामिल हैं। जांच में पाया गया है कि इन कंपनियों के खातों में हुआ लेनदेन उनकी घोषित व्यावसायिक गतिविधियों से मेल नहीं खाता।

अब एसीबी इस बात की जांच कर रही है कि शिपिज त्रिवेदी के पास इतनी बड़ी रकम का स्रोत क्या है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि उनके खातों में आया पैसा कहीं विनय चौबे से जुड़े कथित भ्रष्टाचार से तो नहीं जुड़ा है। रकम के स्रोत, लेनदेन के उद्देश्य और अंतिम लाभार्थी को लेकर एसीबी की जांच लगातार आगे बढ़ रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post