रांची: राजधानी रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र स्थित एक अपार्टमेंट में सुरक्षा गार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। सुप्रभात अपार्टमेंट के बाथरूम से गार्ड का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान प्रकाश लोहरा के रूप में हुई है, जो लंबे समय से अपार्टमेंट में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत था। पुलिस को उसके मोबाइल फोन में एक सुसाइड मैसेज भी मिला है, जिसकी जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह जब प्रकाश लोहरा ड्यूटी पर नहीं पहुंचा तो अपार्टमेंट में उसकी खोजबीन शुरू की गई। इसी दौरान रेस्ट हाउस के बाथरूम से उसका शव बरामद हुआ। घटना की सूचना मिलते ही डोरंडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
पुलिस और एफएसएल टीम ने की मौके की जांच
पुलिस जांच में सामने आया है कि गार्ड का शव बाथरूम में पड़ा था और उसके मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था। इस स्थिति को देखते हुए पुलिस मामले को संदेहास्पद मान रही है और हर पहलू से जांच की जा रही है। साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (FSL) की टीम को भी मौके पर बुलाया गया।
सुसाइड मैसेज की फॉरेंसिक जांच होगी
डोरंडा थाना प्रभारी दीपिका प्रसाद ने बताया कि मृतक के मोबाइल फोन में मिले सुसाइड मैसेज की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि संदेश स्वयं प्रकाश लोहरा ने लिखा था या नहीं। मोबाइल फोन को एफएसएल द्वारा जांच के लिए जब्त कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के निष्कर्ष आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पूरे मामले की गहन जांच जारी है।
Post a Comment