प्रशासनिक आदेशों और संवैधानिक प्रावधानों को ताक पर रखकर राइडर सिक्योरिटी सर्विसेज द्वारा मनमाने ढंग से नियुक्ति की गई है- विक्की कुमार धान
आशीष कुमार साव
हजारीबाग:- शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आउटसोर्सिंग के माध्यम से की गई कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति को लेकर शुक्रवार को जबरदस्त विरोध देखने को मिला। पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह के निजी मीडिया प्रतिनिधि विक्की कुमार धान ने हजारीबाग उपायुक्त एवं अस्पताल अधीक्षक से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपते हुए आरक्षण नियमों की खुलेआम अवहेलना का आरोप लगाया। विक्की ने कहा कि प्रशासनिक आदेशों और संवैधानिक प्रावधानों को ताक पर रखकर राइडर सिक्योरिटी सर्विसेज द्वारा मनमाने ढंग से नियुक्ति की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि उपायुक्त द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए जाने के बावजूद न तो आरक्षण रोस्टर का पालन किया गया और न ही पारदर्शी प्रक्रिया अपनाई गई, जिससे यह पूरी नियुक्ति संदेह के घेरे में आ गई है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ नियमों का उल्लंघन नहीं, बल्कि आरक्षित वर्ग के युवाओं के हक पर सीधा हमला है। मेडिकल कॉलेज जैसे संवेदनशील संस्थान में इस तरह की नियुक्तियां सामाजिक न्याय की अवधारणा को कमजोर करती हैं और प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं। धान ने मांग की कि इस अवैध नियुक्ति को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए, संबंधित आउटसोर्सिंग एजेंसी पर कार्रवाई हो तथा पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो यह मामला सड़कों से लेकर प्रशासनिक स्तर तक आंदोलन का रूप ले सकता है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। ज्ञापन की प्रतिलिपि शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक एवं सिविल सर्जन हजारीबाग को भी दी गई।

Post a Comment