रांची स्थित रिम्स में मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के नाम पर अवैध वसूली का मामला सामने आया है। आरोप है कि दलाल और कुछ कर्मचारी प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लोगों से दो हजार रुपये तक की मांग कर रहे हैं। शिकायत मिलने के बाद रिम्स निदेशक डॉ. राजकुमार ने कड़ा रुख अपनाते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।
गुरुवार को निदेशक ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी अपर चिकित्सा अधीक्षक और जन्म–मृत्यु प्रमाण पत्र काउंटर पर तैनात कर्मचारियों को तलब किया। उन्होंने साफ कहा कि जांच में आरोप सही पाए जाने पर जिम्मेदार कर्मचारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें जेल भेजा जाएगा।
डॉ. राजकुमार ने कहा कि मरीज की मृत्यु के बाद प्रमाण पत्र के नाम पर पैसे की मांग करना अमानवीय और शर्मनाक है। ऐसे कृत्य संस्थान की छवि को धूमिल करते हैं और इस पर सख्त कार्रवाई जरूरी है। निदेशक के निर्देश के बाद काउंटर में तैनात कर्मचारियों के बीच खौफ का माहौल देखा जा रहा है।
इससे पहले रामगढ़ निवासी गीता देवी ने 26 दिसंबर को शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन देते समय ही काउंटर पर मौजूद कर्मचारियों ने 200 रुपये लिए। बाद में फोन पर उनसे दो हजार रुपये देने पर जल्द प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने की बात कही गई।
रिम्स प्रबंधन का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की शिकायतें दोबारा सामने न आएं।
Post a Comment