रांचीः रांची जिले के बुढ़मू थाना पुलिस ने महज 48 घंटे के भीतर एक सनसनीखेज हत्या कांड का सफल उद्भेदन करते हुए चार आरोपियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। यह मामला बुढ़मू थाना कांड संख्या 82/25 (दिनांक 30 दिसंबर 2025) से जुड़ा है, जो भारतीय न्याय संहिता की धारा 103/238 और आर्म्स एक्ट की धारा 27 के तहत दर्ज किया गया था।
जानकारी के अनुसार, 30 दिसंबर 2025 को मो. एकराम, निवासी ग्राम हफुवा, थाना पतरातु, जिला रामगढ़ ने बुढ़मू थाना में आवेदन देकर बताया था कि उनके भतीजे पियूस उर्फ इबरार अंसारी की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। हत्या के बाद शव को सरईदाह करमबोहा नदी पर बने रेलवे पुल के पास रेलवे ट्रैक के समीप फेंक दिया गया था। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत जांच शुरू की।
वरीय पुलिस अधीक्षक रांची के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रांची के पर्यवेक्षण और पुलिस उपाधीक्षक खलारी के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया। तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचना के आधार पर 2 जनवरी 2026 को ग्राम छापर बरवाटोली में छापेमारी कर समीर अंसारी और साहिल टुडू को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि समीर अंसारी ने करीब छह माह पहले मृतक से 2.50 लाख रुपये उधार लिए थे। रुपये की लगातार मांग और कथित धमकी से नाराज होकर उसने अपने साथी साहिल टुडू और राम मुर्मू के साथ मिलकर पियूस उर्फ इबरार अंसारी की गोली मारकर हत्या कर दी और शव को रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया।
पुलिस ने कांड में शामिल राम मुर्मू को भी गिरफ्तार कर लिया। वहीं आरोपियों की निशानदेही पर नरेश मरांडी, निवासी पचंडा, थाना बड़कागांव, जिला हजारीबाग को भी गिरफ्तार किया गया, जिसके घर से हत्या में प्रयुक्त हथियार और गोलियां बरामद की गईं।
पुलिस ने एक मैगजीन युक्त देशी पिस्तौल, एक देशी कट्टा, 7.56 एमएम की पांच जिंदा गोलियां, .315 बोर की चार जिंदा गोलियां, पांच मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त अपाची मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर JH-01 BN-3743) जब्त की है। फिलहाल पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।
Post a Comment