सुकमा (छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) द्वारा चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों के साथ भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें कम से कम 12 नक्सली मारे गए।
जानकारी के मुताबिक, यह मुठभेड़ घने जंगलों वाले इलाके में उस समय हुई, जब सुरक्षा बलों की टीम नक्सली गतिविधियों की सूचना पर तलाशी अभियान चला रही थी। मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई, जो काफी देर तक चली।
फायरिंग थमने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की सघन तलाशी ली, जिसमें AK-47, इंसास राइफल समेत अन्य ऑटोमैटिक हथियार, विस्फोटक सामग्री और नक्सलियों से जुड़ा सामान बरामद किया गया है। मारे गए नक्सलियों में संगठन के सक्रिय और इनामी कैडर शामिल बताए जा रहे हैं।
सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि इस कार्रवाई से कोंटा और आसपास के क्षेत्रों में नक्सली नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। फिलहाल मुठभेड़ स्थल और आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन जारी है, ताकि किसी अन्य नक्सली की मौजूदगी या छिपे हथियारों का पता लगाया जा सके।
प्रशासन और सुरक्षा बलों ने स्पष्ट किया है कि बस्तर क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान आगे भी तेज़ी से जारी रहेगा और हिंसक गतिविधियों में शामिल तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment