आशीष कुमार साव
बड़कागांव: बड़कागांव के समाजसेवी कौलेश्वर साव ने जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में उत्तीर्ण एवं नियुक्ति पत्र मिलने के बाद सफल प्रतिभागी को फूल माला पहनाक रएवं गुलदस्ता देकर स्वागत किया। श्री साव ने बड़कागांव प्रखंड के हेठगढ़ा निवासी डूभन साव के पुत्र संतोष साव को स्वागत किया।बड़कागांव प्रखंड के कई प्रतिभाशाली युवाओं ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में सफल हुए जिन्हें रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा नियुक्त पत्र दिया गया। इन अभ्यर्थियों ने अपनी उपलब्धियों से क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है।अब तक मिले खबर के अनुसार प्रखंड के गंगादोहर से नवीन कुमार,चंदन कुमार ,महटिकरा के संजय कुमार महतो,सकरी के रुपेश सोनी, बरवाडीह हेठगढ़ा निवासी संतोष कुमार साव, नापो खुर्द के दिवाकर कुमार गुप्ता, सुरेंद्र कुमार साव,दिलीप कुमार साव, कन्हैया कुमार साव,टिकरी टांड़ से अनिल कुमार, कांडतरी के पवन कुमार ,पंकज कुमार दोनों सगे भाई,महुगाईकला के सुजीत यादव एंव बादम के संजाल अकरम, दानिश खान सहित अन्य लोगों ने सहायक प्रशाखा पदाधिकारी,सहित विभिन्न पदों के लिए नियुक्त मिला है। नियुक्ति मिलने के बाद गांव, परिवार व प्रखंड में खुशी का की लहर है। इन लोगों के सफलता पर लोग बधाईयां दे रहे और खुशी जाहिर कर रहे हैं ।
वहीं ग्रामवासियों का कहना है कि क्षेत्र के युवाओं की ये उपलब्धियां अन्य छात्रों को भी प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगी। जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों व प्रबुद्ध लोगों ने विभिन्न पदों पर चयनित लोगों को बधाईयां दी ।
Post a Comment