आशीष कुमार साव
बड़कागांव : बड़कागांव प्रखंड में नए साल 2026 के स्वागत को लेकर बुधवार की शाम से ही शहर, गांव हर जगह उत्साह का माहौल बन गया। सबसे अधिक पहले उमंग बच्चों और युवाओं में देखने को मिली। सभी पिकनिक स्पॉटों रेस्टोरेंट में केक काटकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर हैप्पी न्यू ईयर बोलकर सभी अपनी इच्छा के संबंधी नए साल का स्वागत शुरू किया। शाम होते ही गीत संगीत और डीजे की धुन पर नृत्य का दौर शुरू हो गया और लोग अपने-अपने तरीके से नए साल के आगमन का जश्न मनाते नजरआए। साल 2025 की विदाई और नए साल 2026 के स्वागत को लेकर दिनभर तैयारी का माहौल बना रहा। प्रखंड के पिकनिक स्पॉट में सबसे अधिक भीड़ डूमारो गुफा ,द्वारपाल गुफा, बुढ़वा महादेव, बरसो पानी, दामोदर नदी, इसको गुफा, जोगिया घाटी , गति कोचा जलप्रपात ,बादाम किला, इसको गुफा,पसरिया, मुरली पहाड़, कलुआ झरना, आदि अन्य जगहों पर पर्यटकों पिकनिक मनाते काफी भीड़ देखी गई। प्रखंड के सभी पर्यटन व पिकनिक स्पॉटों में एसडीपीओ पवन कुमार, इंस्पेक्टर ललित कुमार, थाना प्रभारी कृष्ण कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस दिनभर चौकस नजर आई। कहीं से कोई अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है। शांतिपूर्वक प्रखंड में नया साल 2026 संपन्न हो गया।
Post a Comment