Top News

नए वर्ष में पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की भीड़ उमड़ी


सैलानियों ने नौका विहार का आनंद लिया

आशीष कुमार साव 

रामगढ़: नए वर्ष 2026 आगमन पर जिले में जश्न का माहौल बन गया है विशेष कर पर्यटन जगहों और पिकनिक स्पॉट पर सुबह से ही सैलानियों की आवाजाही शुरू हो गई है। जिले के पतरातु डैम, पलानी झरना में इन दिनों सुबह से देर शाम तक बड़ी संख्या में सैलानियों  की भीड़ उमड़ी हुई है 

पिठौरिया घाटी, पतरातु डैम, और पहाड़ों के प्राकृतिक सौंदर्य के बीच परिवार, युवाओं की टोली इन जगहों पर पिकनिक मनाने के लिए पहुंच रहे हैं।

इधर पतरातु डैम के आसपास सैलानियों की भीड़ के कारण पिकनिक स्पॉट पर लगे चाट चाउमिंग फास्ट फूड के दुकानें सजी हुई हैं जिनपर ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़  देखने को मिल रही है सैलानी परिवार के साथ नौका विहार आनंद लिया  वहीं अटखेलिया करते साइबेरियन पक्षी पर्यटकों के बीच आकर्षक का केंद्र बना रहा।

दुकानदारों के चेहरे पर रौनक  बढ़ गई नए वर्ष को लेकर पतरातु डैम के कठुआ कोचा में छोटे बच्चों के मनोरंजन के कई प्रकार के झूले लगे हुए हैं डैम और इसके आसपास मेले जैसा माहौल बना हुआ हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post