Top News

खरसावां के शहीदों को नमन, सीएम हेमंत सोरेन ने अर्पित की श्रद्धांजलि


जमशेदपुर : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार, 1 जनवरी 2026 को खरसावां पहुंचे। अपने दौरे की शुरुआत उन्होंने शहीद स्थल से की, जहां खरसावां गोलीकांड में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ राज्य के मंत्री दीपक बिरुवा, चक्रधरपुर के विधायक सुरखराम उरांव और ईचागढ़ की विधायक सविता महतो भी मौजूद रहे। सभी जनप्रतिनिधियों ने शहीदों को नमन किया।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री सभा स्थल पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। शहीद स्मारक समिति की ओर से मुख्यमंत्री का औपचारिक स्वागत किया गया।

दूसरा जलियावाला बाग कहा जाता है खरसावां कांड

उल्लेखनीय है कि आजादी के बाद खरसावां को ओडिशा में शामिल करने की घोषणा की गई थी। इस फैसले के विरोध में आदिवासियों ने आंदोलन शुरू किया। आंदोलन के तहत 1 जनवरी 1948 को खरसावां हाट बाजार में बड़ी संख्या में आदिवासी एकत्र हुए थे। इसी दौरान तत्कालीन पुलिस ने भीड़ पर गोली चला दी थी, जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी।

खरसावां गोलीकांड को इतिहास में ‘दूसरा जलियावाला बाग हत्याकांड’ के रूप में जाना जाता है। शहीदों की स्मृति में हर साल 1 जनवरी को खरसावां में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post