Top News

पुलिस हिरासत में 22 वर्षीय युवक की मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप


पूर्वी सिंहभूम : एमजीएम थाना पुलिस की हिरासत में 22 वर्षीय युवक की बुधवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान गोकुलनगर निवासी जीत महतो के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया है। उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।

परिजनों ने लगाया बेरहमी से मारपीट का आरोप

परिजनों का आरोप है कि चोरी के मोबाइल फोन की जांच के नाम पर पुलिस ने जीत महतो को हिरासत में लेकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई। परिवार का कहना है कि रविवार को पुलिस बिना किसी नोटिस या पूर्व सूचना के जीत को उसके घर से उठा कर ले गई थी। उस पर 500 रुपये में एक मोबाइल खरीदने का आरोप था, जो बाद में चोरी का निकला। परिजनों का दावा है कि जीत को इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि मोबाइल चोरी का है।

बीमार होने के बावजूद हिरासत में लेने का आरोप

परिवार ने बताया कि जीत महतो उस समय बीमार था और चलने-फिरने में भी दिक्कत हो रही थी। इस बात की जानकारी पुलिस को दी गई थी, इसके बावजूद उसे हिरासत में ले लिया गया। परिजनों के अनुसार, जीत करीब 48 घंटे तक पुलिस हिरासत में रहा, इस दौरान उसकी तबीयत लगातार बिगड़ती गई।

अस्पताल में किया गया भर्ती, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

मंगलवार दोपहर करीब सवा तीन बजे पुलिस ने जीत महतो को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल पहुंचने के बाद ही परिजनों को इसकी सूचना दी गई। परिजनों का आरोप है कि जब वे अस्पताल पहुंचे, तब तक डॉक्टरों ने जीत को मृत घोषित कर दिया था। मौत की खबर मिलते ही अस्पताल परिसर में भारी भीड़ जुट गई और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई।

पुलिस ने आरोपों से किया इनकार

पुलिस ने मारपीट के आरोपों को पूरी तरह खारिज किया है। एमजीएम थाना प्रभारी सचिन दास ने बताया कि चोरी के मोबाइल की खरीद-बिक्री से जुड़े मामले में जीत महतो को पूछताछ के लिए लाया गया था। पूछताछ के दौरान उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। पुलिस का कहना है कि युवक की मौत पिटाई से नहीं हुई है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

पुलिस के अनुसार, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर, घटना के बाद गोकुलनगर और आसपास के इलाकों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। ग्रामीणों ने उच्चस्तरीय जांच और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए प्रशासन ने इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post