Top News

मनरेगा से भाजापा द्वारा महात्मा गांधी का नाम हटाया जाना ये राष्ट्रपिता का अपमान है : निसार खान

 

आशीष कुमार साव 

हजारीबाग :- जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ में भाजपा द्वारा महत्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना ( मनरेगा ) से महात्मा गांधी के नाम हटाए जाने पर एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया । आयोजित प्रेसवार्ता में प्रेस को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस के मीडिया अध्यक्ष निसार खान कहा की केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा का नाम बदल कर जी राम जी रखा जाना ये राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान है । इसके विरोध में 11 जनवरी को जिला मुख्यालयों या प्रमुख सार्वजनिक स्थल जैसे महात्मा गांधी या डाॅ.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं के पास एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । 12 जनवरी से 29 जनवरी तक सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत स्तर की चौपालें और जन सम्पर्क कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । 30 जनवरी को वार्ड और ब्लाक स्तर पर शांतिपूर्ण धरने आयोजित किए जाएंगे । 31 जनवरी से 6 फरवरी तक जिला स्तरीय उपायुक्त कार्यालय के समक्ष मनरेगा बचाओ धरना कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनके पश्चात जी राम जी विधेयक वापस लेने और मनरेगा को उनके मूल स्वरूप में बहाल करते हुए उपायुक्त महोदय को ज्ञापन सौपा जाएगा । 7 फरवरी 15 फरवरी तक राज्य स्तरीय विधान समा का घेराव किया जाएगा । 16 फरवरी से 25 फरवरी तक अभियान समापन के रूप में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी द्वारा चार प्रमुख क्षेत्रीय रैलियों का आयोजन किया जाएगा । प्रेसवार्ता में प्रदेश सचिव बिनोद सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष आबिद अंसारी युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष कोमल कुमारी जिला महासचिव दिलीप कुमार रवि उपस्थित थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post