आशीष कुमार साव
हजारीबाग:- आगामी कुछ दिनों से हजारीबाग में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और बढ़ते ठंड को देखते हुए शनिवार को हजारीबाग के आर्य कन्या गुरुकुल में बच्चों को कंबल उपलब्ध करवाया गया। सांसद मनीष जायसवाल की ओर से उनका यह भेंट लेकर हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, भाजपा कार्यसमिति सदस्य अनिल मिश्रा, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी और भाजपा नेत्री किरण यादव आर्ष कन्या गुरुकुल पहुंचे और बच्चों के लिए कंबल आर्ष कन्या गुरुकुल के प्राचार्य आचार्य कौटिल्य को सौंपा ।
इस मौके पर आर्ष कन्या गुरुकुल के आचार्य कौटिल्य कहा कि बढ़ती ठंड में बच्चियों के लिए ऐसे विचार रखने वाले जनप्रतिनिधि अगर आगे आते है तो बहुत अच्छी बात है। इस पुनीत सोच और कार्य के लिए उन्होंने सांसद मनीष जायसवाल को धन्यवाद कहा है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की ।
वही हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह ने कहा कि सीसीएल के सीएसआर फंड से से एवं सांसद मनीष जायसवाल के निर्देश के बाद बच्चियों के लिए कुछ कंबल आचार्य कौटिल्य जी को उपलब्ध कराया जा रहा है क्योंकि सनातन संस्कृति को बढ़ावा देते हुए आचार्य कौटिल्य ने आर्य कन्या गुरुकुल में बच्चियों को बेहतर शिक्षा दे रहे हैं, तो जनप्रतिनिधि होने के नाते सांसद मनीष जायसवाल ने यहां पढ़ने वाली बच्चियों के लिए संवेदना दिखाते हुए यह कंबल उपलब्ध करवाया है एवं आगे भी गुरुकुल को हर संभव मदद किया जाएगा ।
कंबल पा कर गुरुकुल की बच्चियां गदगद और काफी खुश दिखी। बच्चियों ने भी सांसद मनीष जायसवाल का आभार जताया और धन्यवाद दिया ।

Post a Comment